प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र MP के सभी जिला अस्पतालों में शुरू होगा संचालन, कल राज्यपाल और सीएम डॉ मोहन करेंगे शुभारंभ

मध्य प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का संचालन शुरू किया जा रहा हैं। कल राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के शहरी क्षेत्र के 51 हजार प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश भी होगा

राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेन्शन सेंटर में मंगलवार की सुबह 10 बजे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम होगा। जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों के संचालन का शुभारंभ करेंगे। भारतीय जन औषधि केंद्रों से लोगों को जेनेरिक और सस्ती दवाएं मिलेंगी। इन केंद्रों से मरीजों को ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50% से 90% तक कम दाम पर दवाइयां उपलब्ध होंगी

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद रहेंगी

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र परियोजना का शुभारंभ वर्ष 2008 में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया था वर्तमान में मध्य प्रदेश में कुल 500 से अधिक जन औषधि केंद्र कार्यरत है

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!