MP में दम तोड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था प्रसूता ने अस्पताल के बाहर जमीन पर दिया बच्चे को जन्म मूकदर्शक बनी रही नर्स कब सुधरेगा सिस्टम

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. ताजा मामला विदिशा जिले से सामने आया है. जहां स्टाफ की लापरवाही के चलते एक दलित गर्भवती महिला का अस्पताल के बाहर जमीन पर ही डिलीवरी हो गया. इतना ही नहीं डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा बाहर ही आधे घंटे तक पड़े रहे. इस दौरान मौके पर एक नर्स खड़ी रही. लेकिन उसने मदद नहीं की.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्वास्थ्य केंद्र लटेरी का है. जहां महिला को डिलीवरी के लिए परिजन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे. लेकिन स्टाफ की लापरवाही के चलते प्रसूता ने जमीन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने कपड़े की एक दीवार बनाई और प्रसूता की मदद की

लगभग 30 मिनिट चले इस घटनाक्रम के दौरान अस्पताल की नर्स बाहर खड़ी रही. लेकिन किसी उसने मदद नहीं की. स्थानीय लोगों और मीडिया के हस्तक्षेप से महिला को पैदल ही अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा था. फिर बाद में स्ट्रेचर की मदद से उसे अंदर ले जाया गया

स्टाफ के कहने पर परिजन बाहर ने ब्लेड लेकर आए तब तक महिला दर्द से तड़पती रही. जब परिजन ब्लेड लेकर आए तब बच्चे की नाल काटी गई. इस घटना से लोगों मे काफी नाराजगी है. वहीं अब सवाल खड़ा होता है कि अगर डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता शासन-प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!