सरकार के फैसले का उल्लंघन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरु की गाड़ी पर अब भी लिखा कुलपति

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट में शासकीय विश्वविद्यालयों में कुलपति का नाम बदलकर कुलगुरु करने का फैसला पास किया गया था इस फैसले के तहत राज्य के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों में अब कुलपति के पदनाम को कुलगुरु से संबोधित किया जाना था। हालांकि इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस नियम का उल्लंघन होता नजर आ रहा है देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेनू जैन के चेंबर के बाहर जरूर कुलगुरुbलिखा गया है, लेकिन उनकी आधिकारिक गाड़ी पर अब भी पुराने पदनाम ‘कुलपति’ का इस्तेमाल किया जा रहा है

मोहन कैबिनेट का फैसला

कुछ समय पहले डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने एक अहम फैसला लिया था, जिसके तहत शासकीय विश्वविद्यालयों में ‘कुलपति’ के पदनाम को ‘कुलगुरु’ से बदला गया था। इस फैसले का उद्देश्य विश्वविद्यालयों में पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना और पदनामों में बदलाव लाना था, ताकि भारतीय परंपराओं के अनुरूप प्रशासनिक पदों को नया रूप दिया जा सके इसके बाद राज्य के कई विश्वविद्यालयों ने इस फैसले को लागू भी किया

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस फैसले का पूरी तरह पालन नहीं किया गया है डॉ. रेनू जैन की गाड़ी पर अभी भी ‘कुलपति’ का उल्लेख किया जा रहा है, जबकि कैबिनेट द्वारा पास किए गए प्रस्ताव के अनुसार यह बदलकर ‘कुलगुरु’ होना चाहिए था। यह स्थिति सवाल उठाती है कि क्या राज्य सरकार के फैसले को इंदौर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नजरअंदाज कर दिया है? अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं और क्या अन्य विश्वविद्यालयों में भी इस तरह की लापरवाही सामने आती है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!