सोशल मीडिया ने सिर्फ बड़ों पर ही असर नहीं डाला है बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों पर सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट का नतीजा देखने को मिल रहा है. ये वीडियो एक स्कूल में हुए टीचर्स डे फंक्शन का है. वीडियो में कुछ बच्चे स्टेज पर एक बॉलीवुड आइटम सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. पर जो बच्ची इस ग्रुप में मुख्य डांसर के तौर पर डांस कर रही है, उसका पहनावा और डांस करने का अंदाज काफी आपत्तिजनक है और उसकी उम्र के हिसाब से बिल्कुल भी नहीं जंच रहा है. इस वजह से लोग बच्ची के माता-पिता और टीचर्स की आलोचना कर रहे हैं, जिन्होंने ऐसी परफॉर्मेंस से पहले उसे सही-गलत का पाठ नहीं पढ़ाया
ट्विटर अकाउंट @dwivedi_ji12 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक स्कूल के टीचर्स डे फंक्शन में कुछ बच्चे गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये असम के धेमाजी शहर के सुविद्या सीनयर सेकंड्री स्कूल का वीडियो है. वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया कि स्कूल प्रशासन से खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाना चाहिए.
बच्ची ने आइटम सॉन्ग पर किया डांस
वीडियो में बच्चे स्त्री-2 फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ पर डांस कर रहे हैं जिसपर तमन्ना भाटिया ने काफी ग्लैमरस अंदाज में डांस किया था. ये गाना आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है. पर ऐसे गाने पर डांस करना इतनी कम उम्र की बच्चियों पर शोभा नहीं देता. बीच वाली बच्ची की ड्रेस भी तमन्ना के ड्रेस को देखकर रखी गई है. साथ ही उसके स्टेप्स भी काफी भड़कीले हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा गुस्से में हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. अधिकतर लोग तो ऐसे डांस की आलोचना ही कर रहे हैं. वो बच्चों के मां-बाप और टीचर्स को ट्रोल कर रहे हैं और बच्चों को गलत परवरिश का नतीजा बता रहे हैं. मगर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बच्चियों को सपोर्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि अगर यही बच्ची किसी टीवी डांस शो में शामिल होगी तो उसकी परफॉर्मेंस पर हर कोई तालियां बजाएगा. ऐसे में बच्ची को डीमोटिवेट करने की जगह उसकी तारीफ होनी चाहिए