17 साल की नौकरी में कमाए चार करोड़, वरिष्ठ लेखा अधिकारी के तीन ठिकानों पर सीबीआई ने मारे छापे

सीबीआई ने भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग रायपुर में पदस्थ वरिष्ठ लेखा अधिकारी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सोमवार को छापे की कार्रवाई की है। छापे में अफसर और उनकी पत्नी के नाम से 10 कृषि भूमि तथा आवासीय भू-खंड मिलने का सीबीआई ने दावा किया है

सीबीआई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, वरिष्ठ लेखा अधिकारी वीरेंद्र कुमार पटेल के यहां छापे की कार्रवाई की गई है। वीरेंद्र ने विभाग में 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपये में नौकरी ज्वाइन की थी। नौकरी ज्वाइन करने के बाद से उसने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां खरीदी हैं। सीबीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार विरेंद्र पटेल अपनी नौकरी के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त रहा है

चार करोड़ की चल अचल संपत्ति अर्जित की

सीबीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार वरिष्ठ लेखा अधिकारी ने 31 जुलाई 2007 से 31 मई 2024 के बीच अपनी पत्नी के नाम पर तीन करोड़ 89 लाख 54 हजार रुपए की चल, अचल संपत्तियां अर्जित की है। अफसर के कार्यकाल के दौरान उनके डीए अकाउंट की जांच में एक करोड़ 47 लाख 50 हजार 143 रुपए जमा होना पाया गया सीबीआई अफसर ने वरिष्ठ लेखा अधिकारी के भ्रष्टाचार की जांच जारी होने की बात कही है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!