पुरानी करेंसी बदलने का कर रहे थे धंधा 4 लाख से अधिक पुराने नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आठ साल पहले नोटबंदी के दौरान बंद हो चुकी करेंसी को बदलने का ठेका लेने वाले दो फर्जी व्यक्तियों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 4.50 लाख रुपए के 100, 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं। आशंका है कि यह गैंग पहले भी इसी तरह के नोटों को साठगांठ के माध्यम से ठिकाने लगाने में संलिप्त रहा

पुरानी करंसी बदलने का धंधा

पुलिस को गश्त के दौरान पुरानी करेंसी बदलने का मामला हाथ लगा। पुलिस ने नई सड़क से मनोज और शिवसागर नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से कुल 4.50 लाख रुपए के बंद हो चुके 100, 500 और 1000 के नोट मिले। दोनों आरोपियों ने दावा किया कि यह उनका खुद का पैसा है और वे कई दिनों से इन पुराने नोटों को नई करेंसी से बदलने की फिराक में थे। इसके लिए वे बैंक के अंदर घुसपैठ रखने वालों से साठगांठ करने की कोशिश कर रहे थे।

क्राइम ब्रांच को इसकी भनक लगते ही पुलिस ने बैंक कर्मचारी बनकर इनसे संपर्क साधा और सौदा तय किया। जब मनोज और शिवसागर पुलिसकर्मियों को बैंक का कर्मचारी समझ कर बंद करेंसी के नोटों को थैले में लेकर पहुंचे, तब उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपियों को इंदरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!