लखनऊ प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुं की तैयारियां जोरों पर है. यूपी की योगी सरकार इस महाकुंभ को दिव्य, भव्य नव्य और हरित स्वरूप देने के लिए संकल्पित है.
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने श्रद्धालुओं-पर्यटकों के बेहतर अनुभव के लिए फैसला लिया है. श्रद्धालुओं की मदद के लिए कुंभ मेला मित्र तैनात होंगे
योगी सरकार महाकुंभ में स्वयं सेवकों की तैनाती करेगी. कुंभ मेला क्षेत्र में और बाहर 1000 से अधिक कुंभ मेला मित्र तैनात होंगे. स्वयं सेवक और पुलिस कर्मियों को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. 6 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को स्किल ट्रेनिंग मिलेगी
बता दें कि महाकुंभ को लेकर सरकार जहां एक तरफ कुंभ क्षेत्र की कार्य योजना धरातल पर उतारी जा रही है तो वहीं कुंभ क्षेत्र से बाहर शहर के अंदर भी सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर शहर की दीवारों और चौराहों को नव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है