सतनाम धूनी कवर्धा में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल होकर किया सतनाम भजन

सतनामी समाज द्वारा आयोजित सतनाम धूनी कार्यक्रम कवर्धा में देर शाम छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के दौरान, श्री शर्मा ने बाबा गुरु घासीदास जी के गद्दी पर श्रीफल और फूल अर्पित कर आरती की इसके बाद उन्होंने समाज के व्यक्तियों के साथ बैठकर सतनामी धूनी का भजन भी गाया और वादक यंत्र भी बजा कर आनंद लिया

श्री शर्मा ने समाज के मुक्तिधाम के रुके हुए कार्य के लिए 46 लाख रुपये की राशि को शीघ्रता से जारी करने का आश्वासन दिया इसके अतिरिक्त,जांगड़े नर्सिंग होम के पास सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की

कार्यक्रम में शामिल होकर सतनामी समाज द्वारा उठाई गई मांगों को स्वीकार करने के लिए समाज के जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी संरक्षक राम कुमार भट्ट, लक्ष्मण भट्ट महंत विजय घृतलहरे, प्रदेश संयोजक खिलेश बंजारे, अमर कुर्रे अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष पंचराम कोसले तिलक कुर्रे राजू भास्कर ने हर्ष व्यक्त किया

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरन कौशिक चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी राजा टाटिया उमंग पांडेय टेकसिंह जांगड़े, संतोष भारती शिव कुमार सुदर्शन कोसले धर्मेंद्र आदिले दिनेश बंजारे और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!