MP में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा कल मंदसौर से होगी शुरुआत किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालेगी किसान आंदोलन का केंद्र रहे मंदसौर से इसकी शुरुआत होगी पीसीसी चीफ किसानों के जरिए पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इस यात्रा में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ किसान नेता और संगठन भी शामिल होंगे

एमपी कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है पार्टी प्रदेश के हर जिले में किसान न्याया यात्रा निकालेगी यह यात्रा कल 10 सितंबर को मंदसौर जिले के गरोठ से शुरू होगी इस दौरान समर्थन मूल्य की कानून गारंटी की मांग की जाएगी पीसीसी चीफ मंदसौर में किसानों से मुलाकात करेंगे

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!