भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई सस्पेंड ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को किया बर्खास्त

सस्पेंड ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर भारत सरकार ने फाइनल एक्शन ले लिया है। केंद्र सरकार ने उनको तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पूजा खेडकर पर आरोप था कि उन्होंने ओबीसी और दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग कर यूपीएससी की परीक्षा में लाभ उठाया था। उनके खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग ने 31 जुलाई को कड़ा एक्शन लिया था। उनकी उम्मीदवारी को ही रद्द कर दिया गया था। उसके साथ ही यह तय किया था कि वह भविष्य में कोई परीक्षा भी नहीं दे पाए

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!