PCC चीफ के साथ मोये-मोय प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने लगाए जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सरकार को घेरने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन बीते बुधवार को एक अजीब वाक्या देखने को मिला जहां कांग्रेसियों ने पीसीसी चीफ के ही मुर्दाबाद के नारे लगा दिए अब कथित वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है हालांकि यह वीडियो ओरिजिनल इसकी पुष्टि नहीं हुई है

बताया जा रहा है कि बीते बुधवार को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम था। जहां हर जिले में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा लेकिन श्योपुर में गजब ही कारनामा हो गया जब कांग्रेसियों ने अपने ही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा डाले

हद तो तब हो गई जब इस पूरे मामले को स्वयं कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अपनी आईडी से मीडिया ग्रुप पर डाल दिया। उसके बाद पूरा मामला सुर्खियों में आया हालांकि अब इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की कोई साजिश है। इस वीडियो को एडिट करके डाल दिया है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!