भिलाई डीपीएस मामला पुलिस पर भड़के छात्रा के परिजन बोले – कोई घटना नहीं हुई ये हम पहले बता चुके थे फिर एफ़आइआर क्यों किए

भिलाई डीपीएस में अबोध छात्रा के साथ कथित रुप से यौन अपराध के मा में परिजन बुरी तरह भड़क गए हैं परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रताड़ना के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कोई घटना ही नहीं हुई है, यह हम पुलिस को पहले ही बता चुके थे फिर ये एफ़आइआर क्यों हुई, कौन है जिनकी वजह से ये सब हो रहा है विदित हो कि पाटन विधायक भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इस मसले को उठाया था भूपेश के तेवर के आगे सरकार ने आनन फानन में एफ़आइआर का फैसला तो लिया लेकिन अब परिजन के तेवर नया मसला हैं

भूपेश के तेवर के आगे शीर्षासन कर गई सरकार

पाटन विधायक भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर दुर्ग पुलिस पर आरोप लगाया कि भिलाई के डीपीएस स्कूल में बच्ची पर यौन हमला हुआ और पुलिस खुद ही न्यायाधीश बन कर घटना को ख़ारिज कर दी है पाटन के एमएलए बघेल ने विशेषत कहा कि दुर्ग पुलिस अपने ही किसी अधिनस्थ को धमका रही है। विधायक भूपेश ने यह दावा भी किया कि इस मामले में मीडिया को धमकाया जा रहा है विधायक भूपेश के तल्ख तेवर के आगे राज्य की बीजेपी सरकार शीर्षासन पर चली गई और आनन फानन में एफ़आइआर दर्ज हुई लेकिन सुशालन सरकार के शीर्षासन प्रदर्शन से परिजन भड़क गए हैं खबरें है कि, बयान के लिए जब बुलाया गया तो परिजनों के बेहद तीखे और तल्ख तेवरों का सामना पुलिस को करना पड़ा पुलिस परिजनों के इस सवाल का जवाब नहीं दे पा रही थी कि जब उन्होंने पहले ही पुलिस को लिख कर दिया है तो आख़िर यह एफ़आइआर क्यों की गई परिजनों ने पुलिस से कहा है -ना तो कोई घटना हुई है और ना ही उनकी कोई शिकायत है किसी भी मेडिकल या बयान के लिए अब हम में से कोई नहीं आएगा और हमें बुलाने की कोशिश भी ना करें

परिजन ने क्या कहा है

बालिका के परिजन ने इस पूरे घटनाक्रम पर दूरभाष पर द हिट डॉट इन से कहा है -कोई घटना ही नहीं हुई है ये बात पहले ही बता चुके हैं यही समझ नहीं आ रहा है कि फिर ये एफ़आइआर क्यों हो गई परिजन से यह पूछा गया कि आपने स्कूल प्रबंधन को जो पत्र दिया उस पत्र के आधार पर एफ़आइआर हुई आपने पत्र में लिखा तो था इस पर परिजन ने कहा – हमें जो कहना था बताना था पुलिस को बता दिया है जो आवेदन को आप पूछ रहे हैं उसके बारे में भी बता दिया है

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!