पिता के संस्कार सदैव करेंगे मार्गदर्शन यादव

अपने पिता श्री पूनमचंद यादव के निधन पर उन्हें नमन करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पिता के दिए गए संस्क

अपने पिता श्री पूनमचंद यादव के निधन पर उन्हें नमन करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि पिता के दिए गए संस्कार सदैव उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा परम पूज्य पिताजी श्रद्धेय श्री पूनमचंद यादव जी का देवलोकगमन मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति है। पिताजी का संघर्षमय एवं नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों से परिपूर्ण जीवन हमेशा मर्यादित पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा प्रदान करता रहा है। आपके दिए संस्कार हमारा सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे।पिताजी के श्रीचरणों में शत शत नमन श्री पूनमचंद यादव का कल रात उज्जैन में निधन हो गया था। उनका आज अंतिम संस्कार होगा

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!