इटावा रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर शनिवार को एक खौफनाक वारदात हुई। स्टेशन के पास चाय की दुकान पर बैठे मोनू की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई
जीजा की साजिश
मोनू, कभी जितेंद्र मौर्या की नर्सरी में काम करता था। अपने जीजा जितेंद्र के बुलावे पर रेलवे स्टेशन के पास चाय-मैगी खाने गया था लेकिन यह मुलाकात साधारण नहीं थी। जीजा जितेंद्र मौर्या ने मोनू को एक साजिश के तहत वहां बुलाया था। इस साजिश की जड़ें एक डेढ़ साल पुरानी प्रेम कहानी में छिपी थीं, जब मोनू को जितेंद्र की बहन से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली थी। लेकिन मोनू के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं आया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट ने शादी को अवैध घोषित कर दिया क्योंकि लड़की नाबालिग पाई गई थी इसके बाद से ही मोनू और जितेंद्र के बीच तनाव बढ़ गया था
चाय-मैगी के बहाने बुलाया
शनिवार की दोपहर जितेंद्र ने मोनू को चाय-मैगी का बहाना देकर बुलाया और पहले से रची गई योजना के तहत उस पर चाकू से कई वार किए यह घटना रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट और जीआरपी थाने से मात्र 20 कदम की दूरी पर हुई जहां भीड़भाड़ के बीच जितेंद्र ने अपने साले को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया