सीएम मोहन का बड़ा ऐलान केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ की सहायता देगी एमपी सरकार, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हैं दोनों राज्य

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार केरल और त्रिपुरा को 20-20 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी दरअसल यह दोनों राज्य भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित है इन राज्यों में बारिश बाढ़ और भूस्खलन से बड़े स्तर पर जनहानि हुई है मुख्यमंत्री मोहन ने यादव ने कहा कि संकट की घड़ी में हम साथ हैं

सोमवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि देश में मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्य भीषण वर्षा बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित केरल और त्रिपुरा को मध्य प्रदेश सरकार 20-20 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी

केरल और त्रिपुरा में प्राकृतिक आपदा

उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में त्रिपुरा और केरल में प्राकृतिक आपदा की घटनाएं हुई हैं जिसमें बड़े स्तर पर जन-धनहानि होना दुखद है संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार दोनों राज्यों के साथ है। आपदा प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं साथ ही उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से इस संकट को दूर करने की प्रार्थना की है

भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन हाल में गैलरी धार में बनेगी स्मृति

वहीं सीएम डॉ यादव ने बताया कि बीजेपी के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन को दर्शाने के लिए भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में गैलरी स्थापित की जाएगी धार में उनकी स्मृति में स्मारक बनाया आपको बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह घोषणा कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कही हैं

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!