रायपुर में लाइट मैट्रो चलाने के लिए महापौर एजाज ढेबर के रशिया के साथ हुए एमओयू पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस एमओयू को असंवैधानिक बताया है उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की अनुमति के बिना इस तरह के एमओयू नहीं किया जा सकते। उन्होंने अपनी निजी यात्रा में अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कार्य किया यह देश और जनता का अपमान है
महापौर एजाज ढेबर पर अरुण साव ने निशाना साधते हुए कहा कि, चुनाव नजदीक आते ही उन्होंने रायपुर वासियों के साथ मजाक किया है रायपुर की सड़कें तो बना नहीं पाए, मैट्रो चलाने की बात करते हैं वह बिना अधिकार के एमओयू साइन नहीं कर सकते हैं
पश्चिम विधानसभा राजेश मूणत ने भी ढेबर पर निशाना साधा है उन्होंने एमओयू को लेकर कहा कि भारत में कोई भी मंत्रालय या विभाग तभी एमओयू साइन कर सकता है जब उसे कैबिनेट की मंजूरी मिली हो उनकी रूस की यात्रा पूरी तरह से निजी यात्रा थी नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने भी ढेबर की रुस यात्रा पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि महापौर की एमआईसी को ही उनकी यात्रा की जानकारी नहीं है। तो फिर यह उनका व्यक्तिगत दौरा कैसे नहीं है
वहीं इन आरोपों पर महापौर एजाज ढेबर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को दलगत नीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए यह मेरी निजी यात्रा नहीं है मुझे रूस सरकार ने निमंत्रण भेजा था जिसके बाद मैं यहां आया हूं मैं भारत वापस आकर सारे दस्तावेज विस्तार से प्रस्तुत करूंगा