मोदी सरकार ने लागू की नई पेंशन स्कीम जानें किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

काफी समय से चल रहे पेंशन विवाद के बाद शनिवार को मोदी सरकार ने नई पेंशन स्कीम लागू कर दी है इस पेंशन स्कीम से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा नई पेंशन योजना को सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) नाम दिया गया है इस नई योजना के बाद नेशनल पेंशन स्कीम ग्राहकों के पास अब यूपीएस पर स्विच करने का ऑप्शन होगा इससे रिटायर्मेंट के बाद सरकारी कर्मचारियों को पेंशन मिलेगी चलिए समझते हैं कि यह नई योजना कैसे काम करेगी और कैसे किन लोगों को फायदा होगा

इस योजना को लागू करने का कारण

आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के लिए करीब दो दशक पहले पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की जगह पर नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) की शुरुआत हुई थी वर्ष 2004 में यह योजना लागू की गई लेकिन एनपीएस से सरकारी कर्मचारी खुश नहीं थे उन्हें वापस ओपीएस चाहिए था इसलिए कई राज्यों ने एनपीएस हटाकर ओपीएस लागू कर दिया

सोमनाथन समिति ने दिए सुझाव

सरकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की जा रही थी सरकार ने कर्मचारियों की मांग को देखते हुए एक समिति का गठन किया फाइनेंस सेक्रेटरी ९ टीवी सोमनाथन की अगुवाई में बने सोमनाथन समिति ने वैकल्पिक पेंशन योजना का सुझाव तैयार किया जिसके बाद मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस को पेश किया है

किसको मिलेगा लाभ

यूपीएस का फायदा वही कर्मचारी उठा सकता है जो एनपीएस के लिए एलिजिबल था। इसका मतलब है कि 1 अप्रैल 2004 के बाद नौकरी शुरू करने वाला हर सरकारी कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है इस योजना का लाभ 1 अप्रैल 2025 से मिलना शुरू होगा यूनिफाइड पेंशन योजना को तीन शब्दों एश्योर्ड पेंशन मिनिमम पेंशन एश्योर्ड फैमिली पेंशन से परिभाषित किया जा सकता है

क्या रिटायर कर्मचारियों को भी मिलेगा इस पेंशन योजना का लाभ 

यह पेंशन योजना अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होने जा रही है इसलिए इसका लाभ उससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा। वर्ष 2004 के बाद नौकरी शुरू करने वाले सभी सरकारी कर्मचारी इसके लाभार्थी बन सकते हैं भले ही वह रिटायर हो चुके हों यह अप्रैल 2025 से पहले रिटायर होने वाला हो

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!