MP में बंद होंगे कांजी हाउस धार में CM मोहन ने दिया बड़ा बयान, 10 गाय पालने वालों के लिए किया बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार के अमझेरा पहुंचे जहां वह कृष्ण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए सबसे पहले सीएम ने यहां मां अमका झमका और रामेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए इसके बाद कार्यक्रम में मटकी फोड़ का आनंद लिया। सीएम ने इस दौरान कहा कि खिड़क और कांजी हाऊस के स्थान पर गौशालाएं खोली जायेंगी दस से अधिक गायें पालने वालों को सरकार अनुदान देगी

कार्यक्रम में सीएम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जैसे अन्य फसलों पर बोनस दिया जाता है वैसे किसानो को गाय के दूधों पर भी बोनस दिया जाएगा दूध और दही की नदी बहेगी साथ ही कहा कि खिड़क और कांजी हाऊस के स्थान पर गौशालाएं खोली जायेंगी दस से अधिक गायें पालने वालों को सरकार अनुदान देगी दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए गौपालकों से सरकार दूध खरीदेगी और उस पर बोनस भी देगी

सीएम ने आगे कहा सरकार ने तय किया है कि भगवान कृष्ण की जहां-जहां लीला हुई है जहां-जहां उन्होंने चरण रखें हैं उस प्रत्येक स्थान को हम तीर्थ बनाएंगे बताया गया है कि रुक्मणी हरण के टाइम पर भगवान कृष्ण का यहां युद्ध हुआ था अमका झमका मंदिर के पास का स्थान पवित्र और महत्व का है। मैं अपनी ओर से उस इतिहास शैली समय को याद करते हुए और सरकार ने जो निर्णय लिया उसके परिपालन में यहां आया हूं अपनी ओर से नमन करता हूं हम सभी इस तीर्थ को एक नए रूप में देखेंगे बहुत जल्द ही अच्छा प्लान बनाएंगे और निर्माण कार्य किए जाएंगे

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!