इंदौर में भारी बारिश से जल जमाव सीएम मोहन ने लिया संज्ञान अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मध्य प्रदेश केइंदौर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जलजमाव और यातायात बाधित होने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है। आज इंदौर पहुंचने पर उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए

कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि तेज बारिश के कारण कई प्रमुख चौराहों पर जल निकासी में बाधा उत्पन्न हुई जिससे यातायात प्रभावित हुआ। नगर निगम के कर्मचारियों ने स्थिति को संभालने के लिए तत्काल प्रयास किए मुख्यमंत्री ने नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि ऐसी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में जलजमाव और यातायात बाधित होने की स्थिति न बने

इस दौरान बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संभागायुक्त दीपक सिंह पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी उपस्थित रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!