हरियाणा में चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका 2 दिन में 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है, सूबे में 1 अक्टूबर को एक ही फेज में 90 सीटों पर चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के ऐलान के साथ ही जननायक जनता पार्टी (JJP) में भगदड़ मची हुई है. JJP से पिछले 2 दिन में 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसमें ईश्वर सिंह देवेंद्र बबली अनूप धानक और राम करण कला का नाम शामिल है

बता दें कि हरियाणा के टोहाना से जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली ने आज पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दिया है उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला को एक पत्र के जरिए अपना इस्तीफा सौंप दिया है. एक दिन पहले ही पार्टी के एक और विधायक और पूर्व मंत्री अनूप धानक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था इसके साथ ही रामकरण काला ने भी पार्टी छोड़ दी है

इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है. ईश्वर सिंह ने कैथल की गुहला विधानसभा सीट से 2019 में जजपा की टिकट पर जीत दर्ज की थी. विधायक ईश्वर सिंह ने JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को अपना इस्तीफा सौंपा है

क्या है हरियाणा का सियासी समीकरण

बता दें कि सूबे की सत्ता पर भारतीय जनता पार्टी काबिज है. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 36.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. तब कांग्रेस को 28.2 फीसदी वोट मिले थे और पार्टी 31 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. दुष्यंत चौटाला की नई-नवेली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) 14.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 10 सीटें जीतने में सफल रही थी

इसके अलावा हरियाणा लोकहित पार्टी ने एक फीसदी से भी कम वोट शेयर के साथ एक सीट पर जीत हासिल की थी. 7 निर्दलीय भी चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचने में सफल रहे थे. हालांकि कोई भी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 46 सदस्यों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई थी.

नतीजों के बाद बीजेपी ने जेजेपी हरियाणा लोकहित पार्टी और निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना ली थी. लेकिन बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी से गठबंधन तोड़कर मनोहरलाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया था

2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 में हुए विधानसभा चुनावों में पहली बार बीजेपी को जीत मिली थी बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. तब आईएनएलडी 19 सीटें जीतकर दूसरे और कांग्रेस 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही थी

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!