मध्यप्रदेश विधानसभा की 11 समितियों का गठन कर दिया गया है विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने इसका गठन किया है। गठन के बाद आदेश भी जारी हो गया है
गठित 11 समितियों में याचिका एवं अभ्यावेदन समिति, प्रत्यायुक्त विधान समिति, शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति, नियम समिति पुस्तकालय अनुसंधान एवं संदर्भ समिति, महिला एवं बाल कल्याण समिति पटल पर रखे गए पत्रों का परीक्षण करने संबंधी समिति प्रश्न एवं संदर्भ समिति आचरण समिति कृषि विकास समिति सदस्यों के शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति है