आज हो सकती है चुनाव की घोषणा MP की दो विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, भारत निर्वाचन आयोग की दोपहर तीन बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा आज हो सकती है मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है इनमें बुधनी और विजयपुर विधानसभा शामिल है दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग की आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिसमें मध्यप्रदेश की विधानसभा सीटों की घोषणा भी हो सकती है

बता दे कि मध्यप्रदेश में सांसद बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा सीट बुधनी खाली हुई है इसी तरह

कांग्रेस से बीजेपी में आए वन मंत्री रामनिवास रावत की सीट पर भी उपचुनाव होंगे। कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा देने पर विजयपुर सीट रिक्त है यहां भी उपचुनाव होना संभावित है सबकी निगाह भारत निर्वाचन आयोग की आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगी हुई है। अन्य राज्यों के विधानसभा की तरह यहां भी उपचुनाव की घोषणा हो सकती है वहीं प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों की तैयारी भी चल रही है

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!