BJP नेता को गोलियों से भूनाः बीजेपी शासित राज्य में हत्याकांड से मची सनसनी, बाइक सवार आए बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

बिहार की राजधानी पटना  का बजरंगपुरी नहर इलाका मंगलवार रात गोलियों की तड़तराहत से गूंज उठा। बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बीजेपी नेता अजय साह (50) को गोलियों से भून डाला। गोली लगते ही भाजपा नेता की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने की बाद अपराधी आराम से चलते बने। हत्याकांड का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अजय साह बीजेपी नेता पटना जिला के महामंत्री थे पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पूरा मामला पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र का है

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात 10 बजे की है। परिवार के लोगों ने कहा कि हम सभी खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच गोली की आवाज सुनकर हम लोग बाहर निकले। देखा तो जख्मी हालत में अजय साह जमीन पर पड़े हुए थे। उन्हें पहले निजी उपचार केंद्र गए फिर एनएमसीएच लेकर चले गए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है।

दिनांक 13.08.24 को #आलमगंज थानान्तर्गत बजरंगपुरी में बाईक सवार 02 अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई।

इस संबंध में @EastSP_Patna द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/3hlvsEkMNa

— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 13, 2024

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है कि घटना का कारण क्या हो सकता है इसका पता किया जा रहा है. त्वरित रूप से पुलिस की टीम कार्य कर रही है। अभी तक के अनुसंधान में यह आया है कि दो अज्ञात बदमाश बाइक से पहुंचे थे. उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है

मौके पर बुलाई गई एफएसएल की टीम

घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस मौके पर पहुंचे सिटी एएसपी ने कहा कि पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है परिजनों का बयान लिया जा रहा है। दो की संख्या में रहे बदमाश बूथ पर पहुंचे और फिर कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी

बीजेपी के सक्रिय नेता थे अजय शाह

मृतक अजय शाह के भतीजे रोहन ने बताया कि वह शुरू से बीजेपी के सक्रिय नेता थे बजरंग मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे वर्तमान में बीजेपी के पटना जिला महामंत्री थे

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!