छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त को सीएम साय रायपुर में राजनांदगाँव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सरगुजा में मंत्री नेताम करेंगे ध्वजारोहण, बृजमोहन समेत 11 सांसद भी ज़िलों में करेंगे ध्वजारोहण

विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने आगामी 15 अगस्त को राज्य के 33 ज़िला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य शासकीय कार्यक्रम में ध्वजा रोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार सीएम साय रायपुर में, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह राजनांदगाँव में मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा में झंडा फहराएँगे

केंद्रीय मंत्री सांसद और राज्यसभा सदस्य भी फहराएँगे झंडा

राज्य सरकार ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को गरियाबंद, सांसद विजय बघेल को बालोद सांसद संतोष पांडेय को खैरागढ़-गंडई- छुईखदान, सांसद चिंतामणि को जशपुर सांसद रुपकुमारी चौधरी को बेमेतरा, सांसद राधेश्याम राठिया को रायगढ़ सांसद कमलेश जांगड़े को सक्ति, सांसद महेश कश्यप को दंतेवाड़ा सांसद भोजराज नाग को कांकेर और राज्यसभा सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह को नारायणपुर में मुख्य अतिथि की हैसियत से ध्वजारोहण की जवाबदेही दी है

विधायकों को भी अवसर

राज्य सरकार ने इस सूची में विधायकों को भी मुख्य अतिथि की हैसियत से जिला मुख्यालय में आयोजित प्रमुख शासकीय कार्यक्रम में ध्वजा रोहण की जवाबदेही दी है इनमें मुंगेली में पुन्नूलाल मोहले, गौरैया-पेंड्रा-मरवाही में धरमलाल कौशिक कबीरधाम में अमर अग्रवाल, धमतरी में अजय चंद्राकर कोरिया में रेणुका सिंह, सूरजपुर में भैयालाल राजवाड़े, कोंडागांव में लता उसेंडी, बीजापुर में विक्रम उसेंडी मोहला मानपुर अंबागढ चौकी में राजेश मूणत और सुकमा में किरण देव को मुख्य अतिथि बनाया गया है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!