भारत के पडोसी देश बाग्लादेश मे इस समय हिसा की आग भड़की हुई है देश मे 5 अगस्त को हिसा की चिगारी इतनी तेज हो गई कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को ही देश छोड़कर भारत आना पडा देश मे पिछले महीने से हो रहे आरक्षण को लेकर विरोध के चलते सोमवार (5 अगस्त) को कर्फ्यू लगा दिया गया था लेकिन लोग कर्फ्यू तोडकर सडको पर उतर आए
बाग्लादेश मे तख्तापलट होने के बाद हिदू धर्म के लोग निशाने पर है 5 अगस्त को हिदू लोगो के घरो मे अराजक तत्वो ने आग लगा दी लूटपाट की और यहा तक की मंदिर में तोड-फोड करने की कोशिश की बाग्लादेश के कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए
8 फीसदी हिदू आबादी
बाग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश है अमेरिका की 2022 की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतत्रता (International Religious Freedom) की रिपोर्ट के मुताबिक देश की कुल आबादी 165.7 मीलियन थी देश मे 91 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है जिसके बाद हिन्दू धर्म के लोगो की सख्या सबसे ज्यादा है देश मे 8 प्रतिशत हिन्दू रहते है
27 जिलो मे हुआ हमला
बाग्लादेश मे 27 जिलो मे हिन्दू धर्म के लोगो के घरो पर हमले किए गए लालमोनिरहाट सदर उपजिला मेअराजक तत्वों ने सोमवार शाम तेलीपारा गाव मेणलालमोनिरहाट पूजा परिषद के सचिव प्रदीप चद्र राय के घर मे तोडफोड और लूटपाट की उन्होने मुहिन राय की एक कप्यूटर दुकान मे भी तोडफोड और लूटपाट मचाई
इसके अलावा जिले के कालीगंज उपजिला के चद्रपुर गाव मे चार हिंदू परिवारों के घरों में तोडफोड और लूटपाट की गई साथ ही हतीबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गाव मे 5 अगस्त की देर रात 12 हिदू घरो को आग लगा दी गई पचगढ मे कई हिदू घरो मे तोडफोड और लूटपाट की गई
कभी नही सोचा था समुदाय पर होगे हमले
जब ओइक्या परिषद के वरिष्ठ सयुक्त महासचिव मोनिद्र कुमार नाथ से बातचीत की गई तो उन्होने कहा कभी नही सोचा था कि अपने समुदाय पर ऐसे हमले देखेगे ऐसा कोई क्षेत्र या जिला नही बचा है जहा साप्रदायिक हमले न हुए हो
मोनिद्र कुमार ने बाग्लादेश मे हिदू धर्म के लोगो पर हुए अत्याचार की जानकारी देते हुए कहा वो रो रहे है कह रहे है कि उन्हे पीटा जा रहा है, और उनके घरो को लूटा जा रहा है हमारी गलती क्या है क्या यह हमारी गलती है कि हम देश के नागरिक है मोनिद्रा कुमार ने कहा देश मे हिदुओ और भी हमले होने का डर है उन्होन कहा अगर ऐसे हमले यहा जारी रहे तो हम कहा जाएगे
मदिर मे तोड-फोड की कोशिश
दिनाजपुर शहर और अन्य उपजिलो मे कम से कम 10 हिदू घरो पर हमला हुआ हमलावरो ने शहर के रेल बाजारहाट में एक मदिर में भी तोडफोड करने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया
बाग्लादेश हिदू-बुद्ध ईसाई ओइक्या परिषद के महासचिव उत्तम कुमार राय ने कहा खानसामा उपजिला मे तीन हिदू घरो पर हमला किया गया लक्ष्मीपुर मे ओइक्या परिषद के सहायक सचिव गौतम मजूमदार ने कहा कि 200 से 300 लोगो ने शाम करीब 7:30 बजे उनके घर में आग लगा दी खुलना इलाके मे ओइक्या परिषद के अध्यक्ष बिमान बिहारी अमित और जुबो ओइक्या परिषद के अध्यक्ष अनिमेष सरकार रिटू के घरो मे शाम 5:00 बजे के आसपास तोडफोड की गई
गोदाम मे लूटपाट
बोगुरा के ओइक्या परिषद के महासचिव तपन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि सथमाथा और सोनाटोला मे उनके एक गोदाम और एक दुकान को लूट लिया गया उन्होने कहा सथमाथा मे एक हिदू परिवार के गोदाम को भी लूट लिया गया पटुआखली मे एक हिदू घर और एक मदिर पर हमला किया गया तोडफोड की गई और आग लगा दी गई ओइक्या परिषद ने दावा किया कि 21 और जिलो मे हमले हुए है
आफिस मे लूटपाट
नरसिंगडी मे पूजा उद्जापन परिषद के सदस्य दीपक साहा के घर और ऑफिस मे भी लूटपाट का मामला सामने आया किशोरगज के कुलियारचर मे दो हिदू लोगो के घरो मे आग लगा दी गई चट्टोग्राम के रावजान उपजिला मे दो हिदू घरो पर हमला किया गया और तोडफोड की गई
जशोर मे बाबुल साहा के गोदाम पर हमला कर लूटपाट की गई साथ ही वहा मौजूद हिदू समुदाय की 22 दुकानो को लूट लिया गया और कई घरो मे तोडफोड और लूटपाट की गई ओइक्या परिषद के अध्यक्ष विश्वजीत साधु के घर को लूट लिया गया और आग लगा दी गई हबीगज मे शाइस्तागज उपजिला ओइक्या परिषद के अध्यक्ष असित बरन दास की दुकान पर हमला किया गया
प्रशासन से की माग
इस बीच बाग्लादेश लीगल एड एड सर्विसेज ट्रस्ट ने एक बयान में मांग की कि बाग्लादेश सेना और प्रशासन आगजनी बर्बरता और लूटपाट के अपराधियो की पहचान करे और हिदू धर्म के लोगो की सुरक्षा के लिए कदम उठाए