निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने ली फेरीवालो की बैठक साफ-सफाई और अवैध कब्जो को लेकर दी सख्त हिदायत

नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज नगर निगम मुख्यालय में शहर के लगभग 75 फेरीवालो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की इस बैठक में आयुक्त ने फेरीवालो को अपने ठेलो और आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी उन्होने कचरे को रोज डस्टबिन मे डालने और नगर निगम के सफाई मित्र को सौपने की हिदायत दी ताकि शहर की स्वच्छता बनाए रखी जा सके

अवैध अतिक्रमण पर सख्ती और नए वेडिग जोन की घोषणा

आयुक्त ने बढते अवैध अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए सभी फेरीवालों को सडक पर अवैध कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी उन्होने शहर के 13 स्थानो पर नए वेडिग जोन विकसित करने की जानकारी दी जहा फेरीवालो को सुव्यवस्थित रूप से काम करने की सुविधा प्रदान की जाएगी

पीएम स्वनिधि योजना और डिजिटल लेन-देन की सलाह

बैठक मे आयुक्त ने फेरीवालो को केद्र सरकार की पीएम स्वनिधि योजना के बारे मे अवगत कराया और उन्हे डिजिटल लेन-देन को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया इस योजना के तहत फेरीवालो को वित्तीय सहायता और डिजिटल लेन-देन के फायदे के बारे में जानकारी दी गई

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!