मुख्यमत्री ने सपरिवार हरेली तिहार मे की पूजा-अर्चना, अच्छी फसल और प्रदेशवासियो की सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने निवास कार्यालय में आज परंपरागत रूप से छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली परिवार व आमजनो सग धूमधाम से मनाया जा रहा है

मुख्यमत्री श्री विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय एवं परिजनों के साथ विधिवत रूप से तुलसी माता नागर कृषि उपकरणो गेडी  की पूजा कर अच्छी फसल किसानों और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की

छत्तीसगढ़ की परंपराएं और सस्कृति मुख्यमत्री निवास मे पूरी तरह से जीवंत हो उठीं। हरेली, जो कि छत्तीसगढ का पहला और सबसे प्रमुख त्यौहार है इसे मुख्यमत्री श्री विष्णुदेव साय ने सपरिवार और आमजन के साथ धूमधाम से मना रहे है

मुख्यमत्री निवास को छत्तीसगढी ग्रामीण परिवेश मे ढालते हुए पारंपरिक सजावट और छत्तीसगढी सस्कृति के अनुरूप सजाया गया है इस मौके पर आयोजित हो रहे छत्तीसगढी सगीत लोकनृत्य पारपरिक गडवा बाजा राउत नाचा और गेड़ी नृत्य का भी विशेष आयोजन किया जा रहा है इस मौके पर परपरागत कृषि उपकरणो के स्टॉल उपकरणो से छत्तीसगढ के कृषि सस्कृति जीवन्त हो उठी है

मुख्यमत्री ने कलाकारो का बढाया उत्साह

राउत नाचा के कलाकारो के आग्रह पर मुख्यमत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढी पारपरिक वेशभूषा धारण कर कलाकारों का उत्साह बढाया जिससे हरेली के इस महोत्सव मे एक नई ऊर्जा का सचार हुआ

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!