मध्य प्रदेश के सागर जिले मे एक भीषण हादसा हो गया जहा दर्दनाक सड़क हादसे मे चार लोगोणकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि मतृको के शव कार मे फस गए है घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची है फिलहाल शवो को बाहर निकाला जा रहा है
यह पूरी घटना सानौधा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहा सागर जबलपुर रोड पर आइसर ट्रक और कार की टक्कर हो गई इस घटना में कार सवार महिला समेत चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद भारी सख्या में आसपास के ग्रामीण जमा हो गए दोनो गाडियो की बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड गए
वही मृतको के शवो कार मे फस गए हादसे (Truck Car Collision) की सूचना मिलते ही पुलिस और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया भी मौके पर पहुचे पुलिस प्रशासन ग्रामीणो की मदद से कार मे फसे शवो को निकालने मे जुटी हुई है सभी मृतक परसोरिया निवासी बताए जा रहे है