मत्री सुनेगे कार्यकर्ताओ और नागरिको की समस्या 2 अगस्त से फिर शुरू होगा भाजपा का सहयोग केद्र

छत्तीसगढ मे भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश भाजपा ने बोरियाकला स्थित भाजपा मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) मे भाजपा कार्यकर्ताओ और नागरिको की समस्याओ के निराकरण के लिए सहयोग केद्र की स्थापना की थी यह सहयोग केद्र शुरुआत में 15 दिनो तक सचालित हुआ लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार सहिता के चलते दो महीने बद रहा

लोकसभा चुनाव के बाद पुन सहयोग केद्र जुलाई में प्रारभ हुआ जो गत 9 जुलाई से बद था भाजपा का सहयोग केंद्र अब 2 अगस्त से फिर शुरू होने जा रहा है भाजपा के प्रदेश महामत्री सजय श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अगस्त को स्वास्थ्य मत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेगे जो भाजपा कार्यकर्ताओ और आम नागरिकों की समस्याओं के निदान व केद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अधिकतम लोगो को लाभांवित करेंगे

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!