बीजेपी मे कलह कैबिनेट मत्री गोविद राजपूत और MLA शेलेद्र जैन की मौजूदगी मे नगरीय विकास मत्री के सामने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोला

विकास कार्यो की माग की आड मे लामबद पार्षदो ने की शिकायते

सभागीय मुख्यालय सागर पर बीजेपी की गुटबाजी सागर से अब भोपाल तक पहुच गई है मगलवार को खाद्य मत्री गोविद राजपूत और नगर विधायक शैलेद्र जैन के नेतृत्व मे नगर निगम के डेड दर्जन पार्षद और कुछ पार्षद प्रतिनिधियो ने नगरीय विकास एव आवास मत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की प्रतिनिधिमडल ने विकास कार्यो की माग की आड मे महापौर प्रतिनिधि और उनके भतीजे की शिकायत की और एक पत्र भी सौपा सागर नगर के विकास कार्यो को लेकर बिना महापौर और कुछ एमआईसी सदस्यो की अनुपस्थिति मे मिलने से पूरा मामला शिकायती और गुटबाजी भरा साबित हो गया

महापौर प्रतिनिधि पर लगाए आरोप

पार्षदो ने आरोप लगाए है कि एमआईसी की बैठक निरतर नही बुलाई जाती। यदि बैठक होती भी है तो महापौर प्रतिनिधि के रूप में महापौर सगीता तिवारी के पति सुशील तिवारी और भतीजे रिशाक तिवारी भी मौजूद रहते है यह नियम विरुद्ध है बैठको मे उनकी उपस्थिति प्रतिबधित की जाए महापौर कक्ष का उपयोग अन्य व्यक्ति के द्वारा किया जाता है महापौर की अनुपस्थिति मे अन्य व्यक्तियो के प्रवेश एव बैठको पर तत्काल प्रतिबध लगे महापौर की अनुपस्थिति मे महापौर का आफिस नही खोला जाए वर्तमान मे डा तिवारी किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि नही है  इसलिए वह एमआईसी और साधारण सम्मेलन बुलाने से बच रहे है महापौर कक्ष मे भतीजे रिषाक द्वारा पार्षदो को अपमानित किया जा रहा है

विधायक निगमाध्यक्ष बोले- शहरहित के मुद्दो पर चर्चा की

विधायक शैलेद्र जैन और निगमाध्यक्ष वृदावन अहिरवार ने कहा शहरहित के मुद्दे को लेकर मत्री से मिले शहर मे खेल परिसर के सामने और कटरा के चारो साइड चार सहित कुल 5 फुट ओवरब्रिज बनाने अनुसचित जाति वर्ग के आरक्षित और बाहुल्य वाडों के लिए 10-10 लाख रुपए की विशेष राशि देने नगर निगम के नवनिर्मित भवन के सभागार के लिए दो करोड रुपए की राशि देने की माग की है जलभराव वाले क्षेत्रो मे जल निकासी के लिए नाले-नाली का सर्वे कराकर निराकरण के लिए विशेष राशि देने की माग की है इसके साथ ही नई निगम कार्यालय मे बनाए गए सभाकक्ष मे इटीरियर डिजाइनिग व अन्य कार्यो के लिए भी मत्री से 2 करोड रुपए स्वीकृत करने की माग की गई है

शहर मे खेल परिसर के सामने व कटरा मस्जिद के चारो ओर फुट ओवरब्रिज समेत नगर निगम के निर्माणाधीन नवीन भवन मे सभाकक्ष के लिए 1.50 करोड रु देने की माग रखी बताया जाता है कि भोपाल पहुचे पार्षदो ने सगठन मे प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और प्रदेश सगठन महामत्री हितानद शर्मा से भी मुलाकात की कोशिश की लेकिन वह प्रवास पर थे तो महज फोन पर बात हो सकी

आरोप बेबुनियाद महापौर हर स्तर पर जाच के लिए तैयार

इस घटनाक्रम को लेकर डा सुशील तिवारी का कहना है कि जहा तक मुझे पता है कि ननि के यह पार्षद शहर के विकास के सबध मे बात करने भोपाल गए थे अगर शिकवा शिकायत कर रहे है तो मै उनका भी जवाब देने तैयार हू बात साधारण सम्मेलन नही बुलाने की है तो उसमे पिछली बार कुछ तकनीकी चूक हो गई थी  जिसके चलते इस दफा कुछ विलब हुआ टालने जैसी कोई बात नही है मै पूर्व सासद राजबहादुरसिह का प्रतिनिधि था इसलिए मेरी उपस्थिति पर सवाल नही उठाना चाहिए अगर महापौर के खिलाफ किसी तरह के व्यवहारिक वित्तीय आरोप है तो उसकी जाच करा ली जाए रिषाक पर लगे आरोप बेबुनियाद है  नगर निगम के सभी पार्षद साथियों के लिए महापौर हमेशा उपलब्ध है उन्होने कहा कि अपमानित करने जैसे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। जो पार्षद भोपाल गए उनमे से कई ने काल कर पूछा कि महापौर क्यो नही आई हमे बताया गया था कि महापौर भी आने वाली है जबकि महापौर को तो ऐसी कोई सूचना थी ही नही शहर विकास के मुद्दे को लेकर पार्षदो को भोपाल ले गए थे वहा क्या हुआ इसकी जानकारी मुझे नही है

इन पार्षदो ने विकास की माग से दूरी बनाए रखी

पार्षदो की इस भोपाल यात्रा से काग्रेसियो के अलावा महापौर गुट के माने जाने वाले पार्षदों ने दूरी बनाए रखी जानकारी के अनुसार विरोध के स्वर बुलंद करने वाले पार्षदो ने इन लोगो से सपर्क भी नहीं किया जो लोग भोपाल नही गए उनमे एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी रेखा नरेश यादव, सोमेश जडिया राजकुमार पटेल पार्षद नईम खान सूरज घोषी रानी अहिरवार शामिल है

यह पार्षद और प्रतिनिधि रहे मौजूद

भोपाल जाने वाले वाले पार्षदो मे नीरज कोरी हेमत यादव धर्मेद्र खटीक रीतेश तिवारी अनूप उर्मिल मनोज चौरसिया देवेद्र अहिरवार भरत माते शैलेष केशरवानी प्रहलाद पटेल वैदेही पुरोहित आयुषी चौरसिया पूजा सोनी याकृति जड़िया, रूबी पटेल और मेघा दुबे इनके अलावा पार्षद प्रतिनिधि के रूप मे कन्हई पटेल शैलेष जैन नरेश धानक जिनेश साहू विशाल खटीक बबलू कमानी कैलाश हसानी मौजूद रहे इसके साथ मडल अध्यक्ष विक्रम सोनी बीजेपी के जिला पदाधिकारी श्याम तिवारी जगन्नाथ गुरेया सहित अनेक नेता मोजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!