सिविल लाइन क्षेत्र मे रिटायर्ड अधिकारी को ईडी का भय दिखाकर 53 लाख की धोखाधडी मामला दर्ज

अनजान नबर काल कर रिटायर्ड अधिकारी को ईडी और मनी लांड्रिंग केस का डर दिखाकर 53 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है रिटायर्ड अधिकारी ने 53 लाख रुपये गवाने के बाद पूरे मामले की जानकारी अपने बेटे को दी इसके बाद उन्होने पुलिस से मदद मागी रेज साइबर पुलिस ने रिटायर्ड अधिकारी की शिकायत पर आइटी एक्ट और धोखाधडी के तहत मामला दर्ज कर लिया है अब पुलिस मामले की जाच कर रही है

सिविल लाइन क्षेत्र के अज्ञेय नगर मे रहने वाले जयसिह चंदेल(71) रिटायर्ड अधिकारी है उनके मोबाइल पर 24 जून को अनजान नंबर से काल आया फोन करने वाले ने रिटायर्ड अधिकारी को अपने मोबाइल से पोर्न वीडियो अपलोड करने की बात कही। साथ ही एक एफआइआर की कापी भेजी इसमे दर्ज मोबाइल नबर रिटायर्ड अधिकारी का नही था इस पर जालसाजो ने उनके आधार कार्ड नबर भी बताया रिटायर्ड अधिकारी ने इस मामले मे शामिल नहीं होने की बात कही इस पर जालसाजो ने उन्हे मामले की जाच मुंबई पुलिस द्वारा करने की बात कही उसी दिन शाम को उनके मोबाइल पर दूसरे नबर से काल आया फोन करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया उसने एक व्यक्ति के घर से 274 एटीएम बरामद होने की बात कही इसमे से एक एटीएम रिटायर्ड अधिकारी के होने की जानकारी दी उन्होने सबधित बैक मे अपना एकाउट ही नही होने की बात कही तो ईडी की जाच मे मामला साफ होने की बात कहते हुए फोन काट दिया इसके बाद उनके मोबाइल पर दो जुलाई को काल आया इसमे मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की जानकारी दी गई साथ ही जाच के लिए उनसे एक एकाउंट में सारे रुपये जमा कराने के लिए कहा गया ईडी और सुप्रीम कोर्ट के फर्जी आदेश को दिखाकर उनसे 14 लाख 30 हजार रुपये जमा करा लिए गए इसके दूसरे दिन उन्हे बताया गया कि वे आरोपित नही है जाच से बचने के लिए उन्हें म्यूचल फड की भी जांच कराने कहा गया साथ ही उनके रुपये खाते जमा करा देने का आश्वासन दिया गया उन्हे म्यूचल फड की जाच के लिए 35 लाख रुपये जमा कराने कहा गयानजालसाजो के झासे मे आए अधिकारी ने बताए खाते मे रुपये जमा करा दिए इसके बाद उनके नंबर 13 जुलाई को वाट्सएप पर काल करके रुपये की जाच पूरा हो जाने की बात कही गई साथ ही उनके रुपये आरबीआइ के निर्देश पर बैक खाते मे जल्द जमा करा देने की जानकारी दी गई साथ ही 10 लाख रुपये सिक्यूरिटी डिपाजिट करने कहा गया रिटायर्ड अधिकारी ने अपने पास रुपये नही होने की बात कही साथ ही उन्होने अपने रुपये वापस मागे जालसाजो ने उन पर रुपये जमा करने के लिए दबाव बनाया दबाव मे आकर अधिकारी ने उधारी लेकर पाच लाख जमा कराए इसके बाद जालसाजों ने उनका काल ही उठाना बद कर दिया रिटायर्ड अधिकारी ने पूरे मामले की जानकारी अपने बेटे को दी इसके बाद उन्होने मामले की शिकायत पुलिस से की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जाच के बाद रेज साइबर थाने मे जुर्म दर्ज कर लिया है अब पुलिस मामले की जाच कर रही है

एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि जालसाज नए-नए तरीको से ठगी की घटनाओ को अजाम दे रहे है ईडी और पुलिस के नाम पर लोगों को धमकाकर वसूली करने की कई शिकायते आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति पुलिस अथवा ईडी या किसी केद्रीय एजेसी के नाम पर धमकाकर वसूली का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को देने कहा उन्होने कहा कि किसी मामले की जाच के दौरान केद्रीय एजेसिया सबधित को सीधे काल कर जानकारी नही देती अगर कोई धमकाने की कोशिश करता है तो पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करती है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!