छत्तीसगढ मे आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है विधानसभा में 22 जुलाई से 26 जुलाई तक मानसून सत्र चलेगा इसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू की है
वही विपक्ष ने भी इस सत्र को लेकर जमकर तैयारिया की है विपक्ष जहा सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है वही सत्ता पक्ष ने भी पूरी तैयारी कर ली है इस सत्र मे प्रदेश के सबसे बडे मुद्दे धर्मातरण को लेकर कानून लाया जा सकता है इसके साथ ही सरकार निकाय चुनाव को लेकर भी विधेयक ला सकती है
बता दें कि मानसून सत्र में 5 बैठकें आयोजित की जाएगी। इसमें 966 सवाल आतारांकित और तारांकित लगाए गए है जिनके जवाब सरकार के मत्री देगे वही इसी सत्र में सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी इसके साथ ही अन्य नीतियों पर विस्तार से चर्चा होगी
दिवगतो को दी गई श्रद्धाजलि
छत्तीसगढ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है राष्ट्रीय गीत और राजगीत से सदन की कार्यवाही शुरू की गई इसके बाद दिवगतो को सदन में श्रद्धाजलि दी गई स्पीकर डा रमन सिह ने सदन में सूचना दी मकसूदन चद्राकर अमीन साय को श्रद्धाजलि दी गई लक्ष्मी पटेल और अग्नि चद्राकर को भी श्रद्धांजलि दी
कार्यमत्रणा की बैठक शुरू
वही कार्यमत्रणा समिति की बैठक शुरू हो गई है विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिह सीएम विष्णुदेव साय नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महत भी मौजूद है इसके अलावा समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद है
पाच बैठको मे 966 सवाल लगाए
आज से विधानसभा का मानसून सत्र (CG Monsoon Session 2024) शुरू हो रहा है। मानसून सत्र के दौरान पांच बैठकें होगी। इन बैठकों के सत्र में 966 सवाल उठाए जाएंगे। यह सवाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के विधायकों ने लगाए हैं।
वही पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे ज्यादा सवाल इसी सरकार के वजट सत्र मे बीजेपी के एमएलए ने सबसे ज्यादा सवाल पूछे थे। बीजेपी के विधायकों ने बजट सत्र मे 75 सवाल तक सरकार से पूछे थे जबकि काग्रेस विधायको ने कम सवाल लगाए थे