टूरिस्ट प्लेस बनेगा गजराज बाध किया जाएगा रिटेनिग वाल का काम

राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द के गजराज बाध को टूरिस्ट प्लेस के रूप मे डेवलप करने की तैयारी है करीब 06 एकड मे फैले गजराज बाध के सौदर्याकरण के कार्य को लेकर रविवार डिप्टी सीएम अरुण साव और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू निरीक्षण किया इस दौरान रायपुर नगर निगम कमिश्नर अविनाश मिश्रा ने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी

गौरतलब है कि 20 करोड़ रुपए लागत से गजराज बाध तालाब के चारों ओर पाथ वे निर्माण कार्य तालाब की सफाई और गहरीकरण का कार्य लाइटिग गार्डनिग लोगो की बैठक सुविधा वही तालाब के किनारे घाट निर्माण तालाब की सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वॉल का काम किया जाना है

रविवार गजराज बाध पहुचे उप-मुख्यमत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने तालाब के किनारे एक पेड मा के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण किया इस दौरान ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू समेत नगर निगम के अधिकारी जिला साहू सघ बोरियाखुर्द गजराज बाध सरक्षण समिति और पीपल फॉर पीपल संस्था के सदस्यों ने नीम पीपल चदन और अन्य प्रजाति के लगभग 100 पौधे लगाए पौधा रोपण के बाद सभी लोगों ने उनके पेड़ बनते तक उनकी सुरक्षा और देखभाल का संकल्प लिया

मत्री अरुण साव ने कार्यक्रम मे कहा कि गजराज बाध को बचाने के लिए बोरियावासियो का सघर्ष मैं लबे समय से देख रहा हूं। नागरिको और इस बाध के सरक्षण में लगे सस्थाओ का दृढ़ संकल्प अब पूरा होने की ओर अग्रसर है इसे विकसित और संरक्षित करने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा जन भावनाओं के अनुरुप गजराज बांध का विकास और सौंदर्याकरण किया जाएगा

विधायक मोती लाल साहू ने कार्यक्रम में कहा कि बोरिया के नागरिक और अनेक सस्थाए गजराज बांध के सरक्षण के लिए काम कर रही है  हम लोग इसे रायपुर शहर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाना चाह रहे हैं

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!