दुखद सोशल मीडिया इफ्लूएसर की साप काटने से मौत परिजनो ने की बडी लापरवाही यहा देखे

राजस्थान के टोक जिले मे इस्टाग्राम पर रील बनाकर लोगो को हसाने वाली लडकी को कोबरा ने डस लिया इससे लडकी की जान चली गई दीपा की मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया वही खबर सुनकर दीपा के फॉलोअर्स भी दुखी है घाड कस्बे की रहने वाली दीपा साहू ने हाल ही मे 14 जुलाई को एक रील बनाई थी इसे दीपा ने इस्टाग्राम पर शेयर किया था

चार भाई बहनो मे दूसरे नबर की दीपा सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करती रहती थी वह सुबह 6 बजे अपने घर के पास गायो के लिए चारा काटने गई थी इसी दौरान वहा कोबरा साप से उसके पैर मे डस लिया दीपा चीख पडी तो आसपास के लोग वहा पहुचे और साप को मार दिया

दीपा पर कोबरा के जहर का असर होता देख परिजन उसे बिना वक्त गवाए निजी वाहन से कोटा ले गए लेकिन इससे पहले कि दीपा कोटा पहुच पाती जहर इतना फैल गया कि उसकी मौत हो गई। दीपा के शव का कोटा मे ही पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को घाड लाया जा रहा है जहा उसका अतिम सस्कार किया जाएगा

लोगो का मानना है कि अगर दीपा को कोबरा के डसने के बाद एक घटे के भीतर दूनी सीएचसी या फिर देवली के ट्राइबल अस्पताल ले जाया गया होता तो उसकी जान बच सकती थी

कोबरा मे होता है न्यूरोटाक्स्कि वेनम

कोबरा साप विश्व के 10 सर्वाधिक विषैले सापो मे शामिल है। शोध के अनुसार न्यूरोटाक्स्कि वेनम दश पीडिता तत्रिका तत्र को बुरी तरह से प्रभावित कर देता है इसके असर से सास और हृदयगति रुकना शुरू हो जाती है समुचित उपचार नही मिलने पर पीडित की मौत हो जाती है एटीवेनम सीरम सभी सरकारी अस्पतालों मे मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!