दूध फिर हुआ महगा नए दाम आने पर लोग हुए परेशान

आजकल महगाई के चलते देशभर मे सब्जियो के दाम आसमान छू रहे है ऐसे मे एक बार फिर मध्य प्रदेश मे साची दूध महगा हो गया है भोपाल इदौर जबलपुर ग्वालियर बुदेलखड और उज्जैन की डेयरी सहकारी समितियो ने साची दूध के दाम बढा दिए हैं।

2 रुपए प्रति लीटर तक महगा

सांची द्वारा लागू की गई दूध की नई दरो के अनुसार अब घर मे दूध दो रुपए तक महगा मिलेगा। साची ने दाम मे 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है इस तरह चाय के लिए स्पेशल दूध की कीमत 50 से बढकर 52 रुपए प्रति लीटर हो गई है। टोड दूध 52 रुपए से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वही फुल क्रीम दूध की कीमत 64 से बढ़ाकर 66 रुपए कर दी गई है।

अमूल से लेकर देवभोग तक कीमतो मे बढोतरी

बता दे कि हाल के दिनो मे अमूल से लेकर देवभोग तक दूध की कीमतों मे बढोतरी हुई है। साथ ही साची दूध की कीमतों मे भी बढ़ोतरी हुई है कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नदिनी दूध की कीमतो मे भी बढ़ोतरी की है बढ़ोतरी के बाद नदिनी दूध का 550 मिली लीटर का पैक अब 24 रुपये मे  मिलेगा। इसी तरह दूध का 1050 मिली लीटर का पैक 44 रुपये में मिलेगा। देवभोग के एक लीटर दूध की कीमत की बात करे तो अब इसकी कीमत 55 से बढ़कर 57 रुपये हो गई है

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!