काग्रेस नेता एव प्रदेश काग्रेस के प्रतिनिधि मनु दीक्षित ने बताया कि राहुल गाधी शिव भक्त है और कैलाश मानसरोवर की कठिन यात्रा पैदल कर चुके है पर धर्म की आड मे राजनीति करना काग्रेस के सिद्धात नही है। राहुल गाधी सभा धार्मिक ग्रथो का गूढ़ कर चुके हैं। उनके द्वारा लोकसभा मे खुले तौर पर कहा गया कि हिदू हिसा नही कर सकता पर भाजपा खुद को हिदू पार्टी कहती है और हिसा और नफरत मे विश्वास करती है। इस वीडियो को भाजपा IT सेल ने फर्ज तरीके से एडिट करके चलाया गया है प्रदेश मे सरकार भाजपा की है इसीलिए उन पर कोई कार्यवाही नही होती काग्रेस के वरिष्ठ नेता इस विषय पर FIR करने पर विचार कर रहे है
पर बडे खेद का विषय है कि भाजपा धर्म के नाम पर झूठ बोलकर राजनीति करती है असत्य बोलना खुद ही सनातन धर्म मे पाप माना जाता है