मध्य प्रदेश मे भी भाजपा IT सेल के कार्यकर्ता पर FIR करवाने की तैयारी मे काग्रेस

काग्रेस नेता एव प्रदेश काग्रेस के प्रतिनिधि मनु दीक्षित ने बताया कि राहुल गाधी शिव भक्त है और कैलाश मानसरोवर की कठिन यात्रा पैदल कर चुके है पर धर्म की आड मे राजनीति करना काग्रेस के सिद्धात नही है। राहुल गाधी सभा धार्मिक ग्रथो का गूढ़ कर चुके हैं। उनके द्वारा लोकसभा मे खुले तौर पर कहा गया कि हिदू हिसा नही कर सकता पर भाजपा खुद को हिदू पार्टी कहती है और हिसा और नफरत मे विश्वास करती है। इस वीडियो को भाजपा IT सेल ने फर्ज तरीके से एडिट करके चलाया गया है प्रदेश मे सरकार भाजपा की है इसीलिए उन पर कोई कार्यवाही नही होती काग्रेस के वरिष्ठ नेता इस विषय पर FIR करने पर विचार कर रहे है

पर बडे खेद का विषय है कि भाजपा धर्म के नाम पर झूठ बोलकर राजनीति करती है असत्य बोलना खुद ही सनातन धर्म मे पाप माना जाता है

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!