शहडोल संभाग में सायद ही किसी दिन आराम किया हो कमिश्नर साहब ने पूरे चुनाव में वोटर्स को वोटिंग के लिए कैंपेन करना, फिर सभी स्कूल में 100% बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति, राजस्व में सक्रियता के साथ मामलो को निपटाना, जल संरक्षण के लिए सक्रिय कैंपेन तथा संभाग का उमरिया जिला सीएम हेल्प लाइन प्रकरण निपटाने में अव्वल रहा, सफल सुशासन की इस इबारत को अब रीवा में भी दोहराएंगे ।
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के द्वारा 27 जून को प्रदेश भर के कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जारी किए गए आदेश में लगभग 14 आईएएस अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान किया गया है , वहीं कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिए गए हैं, प्रदेश के शहडोल संभाग के कमिश्नर बाबू सिंह जामोद का स्थानांतरण शहडोल से रीवा संभाग के लिए कर दिया गया है, उन्हें रीवा संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारियां सौंप गई है इसके साथ ही उन्हें शहडोल संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, बाबू सिंह जामोद अब रीवा संभाग के साथ शहडोल संभाग के भी कमिश्नर के पद को सुशोभित करेंगे, इससे पहले बीते महीनो में ही बाबू सिंह जामोद का शहडोल स्थानांतरण हुआ था और वर्तमान में वह शहडोल संभाग के आयुक्त हैं ।