दुल्हन को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी ने की खुदकुशी यहां देखिए

युवक की मौत की खबर आने पर झांसी पुलिस भी मुरैना रवाना हो गई। उसकी तलाश में झांसी पुलिस की सात टीमें लगी हुई थीं। दतिया समेत आसपास के जिलों में पुलिस उसकी लोकेशन तलाश रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। उसकी तलाश में छतरपुर गई पुलिस भी मंगलवार शाम को खाली हाथ लौट आई थी। दतिया के बरगांय निवासी दीपक अहिरवार ने रविवार रात पड़ोस में रहने वाली काजल की सीपरी बाजार इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद से दीपक फरार चल रहा था।

दतिया के बरगांय सोनागिर का दीपक

अहिरवार अपने पड़ोस में रहने वाली काजल से शादी करना चाहता था। वह काजल को लेकर घर से भाग गया था, लेकिन पुलिस उनको पकड़ लाई थी। इसके बाद काजल के घरवालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया। उसे झांसी के पास खोडऩ गांव में ननिहाल भेज दिया। वहीं से काजल की शादी समारोह था। 24 जून को उसकी शादी होनी थी जिसके लिए वह झांसी के सीपरी बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर पर तैयार होने पहुंची थी। दीपक भी ब्यूटी पार्लर पर पहुंच गया, उसने काजल पर शादी का दबाव बनाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो इस कदर आवेश में आ गया कि गोली मारकर काजल की जान ले ली।

सुबह किराए पर लिया कमरा, शाम को लगाई फांसी

काजल की हत्या के बाद दीपक मौके से भाग निकला था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वह मंगलवार सुबह मुरैना पहुंचा था। यहां काशीबाई धर्मशाला में पांच नंबर एसी रूम लेकर ठहर गया। शाम को उसने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

झांसी पुलिस को मिली मुरैना में लोकेशन

मृतक दीपक अहरिवार मंगलवार की सुबह मुरैना में धर्मशाला में किराए पर ठहरा और दोपहर में उसने एसबीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकाले। उसी दौरान एटीएम के जरिए झांसी पुलिस को उसकी लोकेशन मुरैना में मिल गई। झांसी पुलिस मुरैना आई और होटल व लॉज चेक करते हुए शाम को काशीबाई धर्मशाला पहुंची। यहां उसने काउंटर पर रजिस्टर चेक किया तो दीपक अहरिवार का पता चला। जब पुलिस उसके कमरे पर पहुंची और किबाड़ खुलवाए तो नहीं खुले। खिडक़ी से देखा तो दीपक फांसी पर लटका था। झांसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और वह वापस चली गई।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!