प्रखंड लौकही पंचायत लदनिया में GPPFT की महत्वपूर्ण बैठक

राजेश मिश्रा की रिर्पोट

प्रखंड स्तर पर सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से प्रखंड लौकही पंचायत के लदनिया में ग्राम पंचायत प्रोग्राम फेसिलिटेशन टीम (GPPFT) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मुखिया श्री जयकांत राय ने की, जिसमें प्रखंड के विभिन्न विभागों के सहयोग से पंचायत के विकास पर चर्चा की गई।

बैठक में स्वास्थ्य, जीविका, समाज कल्याण, शिक्षा, पंचायती राज एवं अन्य विभागों के सदस्यों ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जैसे कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, मॉडल पंचायत, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण आदि। पंचायत को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ और विभिन्न विभागों के कार्यों की आपसी समझ बढ़ाने पर बल दिया गया।

इस बैठक में पंचायत को मॉडल रूप में विकसित करने और स्थानीय समस्याओं का समाधान निकालने की दिशा में भी चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार, जीविका कॉर्डिनेटर महिला पर्यवेक्षक चंद्र किरण कुमारी, CHO किरण कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, स्कूल शिक्षक, वार्ड सदस्य, आशा, आँगनबाड़ी सेविकाएं, आशा फैसिलिटेटर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रखंड के विकास में सहयोग करने के इस नए कदम को एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!