देवरिया: यूपी रोडवेज की बस को ट्रक ने सामने से मारी टक्कर, दो यात्रियों की मौत, 14 घायल

देवरिया में यूपी रोडवेज की सरकारी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला व 12 साल का  लड़का शामिल है. वहीं, इस हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए, इनमें कुछ गंभीर स्थिति में हैं

देवरिया में यूपी रोडवेज की सरकारी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला व 12 साल का  लड़का शामिल है. वहीं, इस हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए, इनमें कुछ गंभीर स्थिति में हैं. इन्हें मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. हादसा इतना भीषण था कि बस के ड्राईवर साइड का पूरा हिस्सा डैमेज हो गया

सूचना पर डीएम व एसपी इमरजेंसी पहुंचे व घायलों हाल जाना. अधिकारियों ने इनके समुचित इलाज़ के लिए अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है. डीएम व एसपी सिटी मेडिकल कॉलेज में काफी देर तक डटे रहे और घायलों का एक्सरे करवाया.

घायल बस चालक सिराज अहमद ने बताया कि वह देवरिया के रुद्रपुर से आजमगढ़ सवारी लेकर जा रहा था. बराव चौराहे के आगे बहसुआ गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

ग्रामीणों के मुताबिक, ट्रक चालक को संभवतः झपकी आ गई होगी, क्योंकि हादसे के पहले ट्रक सड़क पर लहरा रहा था. ट्रक झारखंड से कोयला लेकर लौट  रहा था. हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में लेते हुए पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश करने में जुट गई है.

मामले में डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी रोडवेज और ट्रक की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हुई, जिसमें एक महिला शामिल है और एक 12  साल का लड़का है. ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. फिलहाल, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि देवरिया डिपो की बस UP 53 TC 2847 रोजाना की तरह देवरिया के रुद्रपुर बस स्टेशन से सवारी भरकर आजमगढ़ के लिए निकली थी कि कुछ किलोमीटर की दूरी पर बहसुआ गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा कनाचूर हो गया. एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहनों से मेडिकल कालेज के इमरजेंसी पहुचाया. जहां इलाज के दौरान एक लड़के को  डॉक्टरों ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. अभी भी करीब दर्जन भर लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!