मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक हैरान करने वाला मामला…….

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दहेज में कार नहीं मिलने पर नवविवाहिता महिला के पति ने उसे छोड़ दिया। मायके आई पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उमरावगंज निवासी युवती की शादी 11 मार्च 2024 को यूपी के रायबरेली निवासी रत्नेश उर्फ बादल नामदेव से हुई थी। दुल्हन बनकर गई तरुणा को दोबारा नहीं बुलाया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसके ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते हैं। वहीं दहेज में कार नहीं देने से उसका पति और ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते है।

पीड़िता के मुताबिक उसका पति रत्नेश इंदौर के पास सतवास एलएनटी कंपनी में काम करता है। उसने बताया कि वह 18 मार्च से मायके आई है। लेकिन अब तक ना कोई उसे लेने आया और ना ही कोई खोज खबर ली। परेशान होकर पीड़िता ने एसपी के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपनी आपबीती बयां करते वक्त पीड़िता का दर्द छलक पड़ा। उसने कहा कि जितना बन पड़ा मेरे घर वालों ने दहेज दिया। इसके बाद भी मुझे परेशान किया जा रहा है।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!