सागर। मध्य प्रदेश के सड़क हादसा थमने का नहीं ले रहा है। ताजा मामला सागर जिले सामने आया है। जहां कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना जरुआखेड़ा पुलिस चौकी के ग्राम तोड़ा गौतमिया की है। जहां आज बुधवार को लग्जरी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार महिला-पुरुष और एक बच्ची घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से भाग निकला।
इधर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घालयों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर मर्चुरी में रखवा दिया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और मामले की जांच कर रही है।