पुणे पोर्शे हादसे के बाद एक और हिट एंड रन की घटना सामने आई है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी ने अपनी BMW कार से सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद थाने से ही राज्यसभा सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी को जमानत मिल गई. बीडा मस्तान राव वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं. यह हादसा सोमवार रात हुआ. जब माधुरी अपनी बीएमडब्ल्यू चला रही थी, तब उसके साथ उसकी एक सहेली भी थी. उसने चेन्नई के बेसेंट नगर में फुटपाथ पर सो रहे 24 वर्षीय पेंटर सूर्या को कार से कुचल दिया. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.