मानवता शर्मसार…! फिर एक नवजात को थैले में रखकर सड़क पर छोड़ा

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां सड़क किनारे थैले में एक नवजात शिशु मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना सुभाषपुरम कॉलोनी की है। जहां आज सोमवार को सड़क किनारे किसी अज्ञात ने नवजात शिशु को थैले में रखकर कर चला गया। काफी समय तक थैला वहीं पड़ा था। जब लोगों ने देखा तो उसमें नवजात शिशु था, जिस देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। डायल- 100 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

जब पुलिसकर्मियों ने नवजात को देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों की मानें तो नवजात खतरे से बाहर है। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि निर्दयीय मां या बाप को पकड़ा जा सकें। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!