33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति अटकी? शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में की थी घोषणा

राज्य में 33 हजार स्कूली शिक्षकों की भर्ती का मामला वित्त की मंजूरी के लिए अटक गया है. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की थी. पूरे राज्य में शिक्षकों के 78 हजार पद रिक्त है. लोकसभा चुनाव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने वित्त विभाग को इस संदर्भ में एक नोटशीट लिखा था. फिलहाल यह मामला वित्त की मंजूरी के लिए लंबित है.

बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी नोटशीट में कहा था कि 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की अनुमति की नस्ती वित्त विभाग में लंबित है. शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया कई चरणों में किया जाना प्रस्तावित है. यदि आचार संहिता के पहले भर्ती किए जाने की अनुमति दे दी जाती है, तो राज्य के युवाओं के भीतर एक नई चेतना एवं विश्वास की भावना जागृत होगी. उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती स्कूल शिक्षा हेतु उपलब्ध बजट की सीमा में ही की जाएगी, जिससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त व्यय का भार नहीं आएगा. साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी किसी प्रकार का वित्तीय भार नहीं पड़ेगा.

शिक्षकों की भर्ती लंबित होने के मामले में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार को राज्य के युवाओं के भविष्य की चिंता है. मैं सदन में की गई अपनी घोषणा पर कायम हूं. मुझे विश्वास है कि जल्द ही राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.

बता दें कि सदन में की गई स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की घोषणा के बाद व्यापमं ने शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) आयोजित कराने जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. राज्य में बीते तीन सालों से शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!