NEET परीक्षा में धांधली को लेकर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला

NEET परीक्षा में धांधली के मामले पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं और भाजपा शासित राज्य पेपर लीक के केंद्र बन चुके हैं.

राहुल गांधी ने X पर लिखा, “NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह मौन हैं. बिहार, हरियाणा और गुजरात में हुई गिरफ्तारियों से स्पष्ट है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये भाजपा शासित राज्य पेपर लीक के केंद्र बन चुके हैं.”

सड़क से संसद तक आवाज उठाएंगे – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “हमने न्यायपत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की गारंटी दी थी. विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम देशभर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक उठाएंगे और सरकार पर दबाव डालेंगे कि कठोर नीतियों का निर्माण हो.”

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में NEET परीक्षा में धांधली की जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NEET-UG 2024 परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की ‘0.001 प्रतिशत लापरवाही’ भी हुई हो, तो उसे पूरी तरह से निपटाना चाहिए.

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन बेंच ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि छात्र इन परीक्षाओं की तैयारी के दौरान कितना मेहनत करते हैं. कल्पना कीजिए कि अगर कोई धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति चिकित्सक बन जाए, तो वह समाज के लिए कितना घातक होगा.” बेंच ने इस मामले में 8 जुलाई तक NTA से जवाब मांगा है.

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!