108 एम्बुलेंस से निकला नशीले इंजेक्शनों का जखीरा, चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 108 एम्बुलेंस रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

शहडोल में कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एम्बुलेंस को कोतवाली में खड़ा करवा दिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर पाली की ओर से आ रही एक 108 एम्बुलेंस को आकाशवाणी के पास रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें नशीले इंजेक्शनों की एक बड़ी खेप बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम एम्बुलेंस क्रमांक सीजी-04-एनजेड-6054 जबलपुर से शहडोल आ रही थी। जैसे ही उक्त एंबुलेंस शहडोल के आकाशवाणी के ठीक सामने पहुंची तो पहले से ही तैनात कोतवाली पुलिस की टीम ने एम्बुलेंस को रुकवाया। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से नशीले इंजेक्शनों का बड़ा जखीरा बरामद हो गया। एम्बुलेंस से कुल 255 नग इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जो बिक्री के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। इन इंजेक्शनों की कुल कीमत पुलिस नें लगभग 25 हजार रुपये बताई गई है। एम्बुलेंस की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। इस प्रकार कुल 10 लाख 25 हजार रुपये का मसरूका पुलिस ने बरामद किया है।

भोपाल से आई इंजेक्शनों की खेप

नशे का कारोबार करने वाले कल्याणपुर निवासी तीन आरोपी राहुल शुक्ला, संदीप सोनी और आदित्य उपाध्याय ने कोतवाली पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि वे नशीले इंजेक्शनों की खेप ट्रेन के माध्यम से भोपाल से लेकर शहडोल आ रहे थे। शहडोल स्टेशन पर उनकी ओर किसी की नजर ना पड़े इसलिए तीनों आरोपी नशीले इंजेक्शनों से भरे बैग को लेकर चतुराई के साथ पाली के समीप वाले मुदरिया स्टेशन पर ही उतर गए। पूर्व निर्धारित समयानुसार 108 एंबुलेंस का चालक विजय केवट एम्बुलेंस लेकर उनका इंतजार कर रहा था। तीनों आरोपी उक्त एम्बुलेंस में सवार होकर शहडोल नशे की खेप लेकर आ ही रहे थे कि आकाशवाणी के समीप पुलिस ने दबोच लिया। चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस व ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पहले भी पकड़ी गई थी नशीले इंजेक्शनों की खेप

हाल ही में कोतवाली थाना पुलिस को नशीले इंजेक्शनों को पकड़ने में बड़ी सफलता अर्जित हुई थी। पुरानी बस्ती निवासी शिवम, प्रिंस एवं सुमित नामक युवक को कोतवाली पुलिस के जवानों ने रंगे हांथों पकड़ा था। उनके कब्जे से चार प्रकार के कुल 55 नग नशीले इंजेक्शनों को बरामद किया गया था। उन्होंने बिना नंबर वाली बाइक की डिक्की में रखा था। इनके खिलाफ भी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक रामराज पांडे, रजनीश तिवारी,राकेश बागरी व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही

 

 

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!