ट्रेन में उलझी मौत की मर्डर मिस्ट्री: पुलिस ने जारी किया पोस्टर, हाथ के टैटू से खुलेगा राज, किसकी लाश ?

चंकी बाजपेयी, इंदौर। ट्रेन में टुकड़ों में मिल रही महिला की लाश को लेकर इंदौर जीआरपी पुलिस ने एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें सॉफ्टवेयर पर महिला की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार का इनाम देने की बात कही गई है। वहीं इन पोस्ट को अलीराजपुर, गुजरात, झाबुआ, इंदौर और ऋषिकेश तक लगाए जाएंगे। आरोपी की तलाश के लिए रेलवे विभाग तमाम रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी खंगाल रही है।

इंदौर के रेलवे विभाग के यार्ड में खड़ी महू-नागदा पैसेंजर और लक्ष्मीबाई नगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में बैग और बोरी में महिला की टुकड़ों में लाश मिली है। वहीं ऋषिकेश की ट्रेन में मिले महिला के हाथ और पैर को जब जांच के लिए भेजा गया तो महिला के हाथ पर मीराबाई और गोपाल भाई लिखा हुआ मिला। जिसके आधार पर दो राज्यों की पुलिस अब महिला के अंधे कत्ल और शरीर के मिले अंगों के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।

मामले को लेकर इंदौर जीआरपी पुलिस ने पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें सॉफ्टवेयर पर महिला की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा। तो दूसरी ओर पोस्ट को तमाम स्थान में लगाने के साथ ही अलीराजपुर, गुजरात, झाबुआ और इंदौर सहित ऋषिकेश तक लगाए जाएंगे।

इंदौर में मिले थे महिला के शव के टुकड़े

9 जून को इंदौर रेलवे स्‍टेशन पर उस समय सनसनी फैल गई जब यार्ड में खड़ी ट्रेन में बोरे और बैग में एक महिला का शव मिला। दरअसल, इंदौर-महू-नागदा के मध्‍य चलने वाले पैसेंजर ट्रेन में महिला के अलग-अलग टुकड़े ट्रॉली बैग और बोरे के अंदर मिले थे।

उधर मध्य प्रदेश से उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची ट्रेन में सफाई के दौरान कर्मचारियों की नजर बोरी पर पड़ी तो वो नजारा देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। यहां एक प्लास्टिक के बोरे में महिला के कटे हुए हाथ और पैर मिले थे। जिसे देख रेलवे यार्ड के वाशिंग लाइन में सफाई कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!