Anuppur News: शासकीय कार्य में बांधा डालते हुए स्टॉफ नर्स को धमकाने पर मामला दर्ज, सीएचसी कोतमा का मामला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में ड्यूटी के दौरान स्टॉफ नर्स के साथ गाली-गलौज करने तथा कार्य में बांधा उत्पन्न करने के मामले पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

अनूपपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में स्टॉफ नर्स के साथ गाली-गलौज तथा बदतमीजी करने के साथ ही शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की शिकायत दर्ज कराए जाने के पश्चात पुलिस के द्वारा इस मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में पदस्थ स्टॉफ नर्स संगीता शर्मा के साथ वार्ड क्रमांक सात बनिया टोला निवासी गोलू साहू द्वारा शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी में जमकर अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाया और धमकी भी दी गई। इसके बाद नर्स ने घटना की शिकायत सीएमएचओ अनुपपुर, बीएमओ, पुलिस अधीक्षक सहित थाना कोतमा में किए जाने पर पुलिस ने आरोपी गोलू साहू पिता मुस्कु साहू 27 वर्ष के खिलाफ धारा- 353, 332, 186, 294, 506 आईपीसी में मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है।

सभी स्टॉफ नर्स एवं कर्मचारियों ने की सुरक्षा की मांग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में आए दिन रात्रि ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत होकर पहुंचने वाले आवारा तत्व तथा मरीज के परिजनों के द्वारा स्टॉफ के साथ अभद्रता के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसको लेकर चिकित्सालय स्टॉफ के द्वारा विभागीय अधिकारियों से यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति किए जाने की मांग भी इस घटना के पक्ष की गई

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!