Pond in Dead Body : 8 घंटे से तालाब में पड़ी ‘लाश’…! पुलिस के बाहर खींचने पर सब हैरान

Pond in Dead Body : तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले से एक अनोखे मामले का वीडियो सामने आया है। रेड्डीपुरम पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स का शव करीब 8 घंटे से तालाब के पानी पर उतराता दिख रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पानी में उतराते शख्स का हाथ पकड़कर बाहर की ओर खींचा तो वह अचानक खड़ा हो गया। यह देख पुलिस और स्थानीय लोग हक्के बक्के रह गए।.

जिले के कोवेलाकुंटा के रेड्डीपुरम का यह मामला है। मंगलवार सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक व्यक्ति पानी में पड़ा हुआ देखा गया। यह देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 इमरजेंसी नंबर पर कॉल किया। लग रहा था कि पानी में नहाने उतरे व्यक्ति की मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन जब उस शख्स को पानी से बाहर खींचा तो पुलिस और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी यह देखकर चौंक गए कि वह आदमी तो जिंदा था।

शख्स की पहचान नेल्लोर जिले के कावली के निवासी के रूप में हुई। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले 10 दिनों से ग्रेनाइट खदान में चिलचिलाती धूप में 12 घंटे काम कर रहा था, इसीलिए शरीर को ठंडक (Pond in Dead Body) देने और आराम करने पानी में तैर रहा था।

 

 

Leave a Comment

और पढ़ें

हम आपको बता दें कि गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है। इस अधिवेशन का विषय “न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष” होगा। इस अधिवेशन के जरिए जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा। पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!